Gauri Khan forays into e-commerce, partners with Tata CLiq Luxury बॉलीवुड 'किंग' शाहरूख खान की पत्नी Gauri Khan अब ई-कॉमर्स सेक्टर में एंट्री करने जा रही हैं. जी हां, गौरी खान जो कि एक फिल्म प्रोड्यूसर, फैशन डिजाइनर एंड इंटीरियर डिजाइनर हैं अब वे e-commerce वर्ल्ड में कदम रख रही है. अपनी reach को एक्सपैंड करने और अपने डिजाइन्स एंड क्रिएशन को ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए गौरी खान ने tata group के साथ पार्टनरशिप की है. प्रमुख Luxury lifestyle platform Gauri Khan Design and Tata group की कंपनी Tata CLiQ Luxury के बीच पार्टनरशिप हुई है. Tata Clique Luxury गौरी खान डिज़ाइन की सॉफ्ट फर्निशिंग और एक्सेसरीज़ की एक डिटेल्ड लिस्ट ऑफर करेगी जिसमें रग्स, कुशन, बेड लिनेन, ट्रे, ब्रेकफास्ट ट्रे, ग्लासवेयर, चीज़ प्लैटर्स, आर्टवर्क, कोस्टर, छोटी मूर्तियां, कैंडल होल्डर, टेबल लैंप साइड टेबल, ट्रॉली, पाउफ, आदि शामिल हैं. इसके अलावा भी पनीर प्लेटर्स, प्लांटर्स, मोमबत्ती स्टैंड, artifacts and marble accessories की एक सीरिज भी ऑफर की जाएगी
#gaurikhan #tatagroup #partnership